रिपोर्ट : अखिलेश सोनकर
चित्रकूट. जनपद में संदिग्ध परिस्थितियों में सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई है. इस हादसे में सब्जी मंडी की लगभग एक दर्जन दुकानें राख हो गईं. आग इतनी विकराल थी कि दमकल की गाड़ियों को घंटों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस अग्निकांड से सब्जी व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ है.
मामला सीतापुर चौकी क्षेत्र की सब्जी मंडी का है. यहां सब्जी मंडी के पास लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्टसर्किट की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि सब्जी की लगभग एक दर्जन दुकानें उसकी चपेट में आ गईं. दुकानों में रखी लाखों की सब्जियां जलकर खाक हो गईं. जब मोहल्ले के लोगों ने सब्जी दुकानों से आग की लपटें उठते देखीं तो पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची सीतापुर पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मोहल्लेवालों की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पाया.
आग लगी या लगाई गई!
सब्जी व्यापारी नवी अहमद का कहना है कि यहां आग लगने का यह कोई मामला पहला मामला नहीं. 6 महीने पहले भी सब्जी मंडी में आग लग गई थी, जिससे उनका लाखों का नुकसान हुआ था. आज फिर संदिग्ध परिस्थितियों में सब्जी दुकानों में आग लग गई है. आग किन कारणों से लगी है, इसका कभी भी पता नहीं चल पाता है.
दमकल की सुस्त रफ्तार
नवी अहमद के मुताबिक, दमकल गाड़ियां भी लगभग 20 मिनट देर से आई हैं, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. फिलहाल इस अग्निकांड से सब्जी मंडी में कितने का नुकसान हुआ है, इसका अभी अनुमान नहीं लगाया जा सका है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि राजस्व विभाग की टीम व्यापारियों से पूछताछ के बाद ही नुकसान का आकलन कर पाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chitrakoot News, Fire brigade, UP news
FIRST PUBLISHED : April 26, 2023, 19:36 IST