Mental Health: चिंता या तनाव बढ़ रहा है तो डॉक्‍टरों से लें मुफ्त सलाह, इस नंबर पर करें कॉल

Mental Health: आपका मन परेशान है. कुछ भी समझ नहीं आ रहा. बिना किसी वजह के उलझन हो रही है. चिंता या तनाव से गुजर रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि किससे बात करें तो ये खबर आपके लिए है. बिना किसी शुल्‍क के आप चिंता या मानसिक तनाव होने पर डॉक्‍टरों से सलाह ले सकते हैं. इसके लिए बस आपको एक नंबर पर कॉल करना होगा.

कोरोना के बाद बढ़ी मानसिक समस्‍याओं को लेकर केंद्र सरकार की ओर से 24 घंटे फ्री टेलीमानस हेल्‍पलाइन नंबर 14416 जारी किया गया है. देश के 25 राज्‍यों में चल रही इस हेल्‍पलाइन पर अपनी भाषा में न केवल मेंटल हेल्‍थ के डॉक्‍टरों को अपनी परेशानी बताई जा सकती है बल्कि समाधान भी लिया जा सकता है.

बता दें कि जैसे ही कोई व्‍यक्ति 1800914416 नंबर पर कॉल करता है, उसकी कॉल संबंधित राज्‍य के टेलीमानस सेल में भेज दी जाती है और वहां निशुल्‍क रूप से डॉक्‍टर से सलाह ली जा सकती है. टेली-मानस सेवा टेलीफोन से मिलने वाली सेवा है जिसके द्वारा मानसिक रूप से पीड़ित लोग डॉक्‍टरों तक घर बैठे पहुंच सकते हैं और बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें
दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें
दिल्ली-एनसीआर

Tags: Depression, Heat stress, Mental health

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *