Traffic Tail डिजिटल पत्रकारिता की दुनिया में चर्चा विषय बनी हुई है। इसका कारण है कंपनी के फाउंडर Damandeep Singh ने पत्रकारों की उन समस्याओं को सुलझाया है जिनपर कभी किसी ने ध्यान नहीं दिया।
आपको अपने बिज़नेस की मार्केटिंग करनी है, हजारों कंपनी मिल जाएँगी; आपको अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट बनवानी है; हजारों कंपनी मिल जाएँगी लेकिन आपकी समस्याओं को बैठकर सुनें और समझें ऐसी कंपनी आपको ढूंढ़ने पर ही मिलेगी। और ये खास इसीलिए भी है क्योंकि जब भी बात डिजिटल दुनिया की आती है तो कुछ ही लोग होते हैं जो आपकी बात को सुनते हैं , समझते हैं और उसका हल देते हैं। गोरखपुर के दमनदीप सिंह ने ऐसी ही कंपनी की स्थापना की है जो पत्रकारों पर विशेष ध्यान देता है।
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Traffic Tail और 7k Network की जिन्होंने युवा पत्रकारों को डिजिटल दुनिया से रूबरू कराया।
Traffic Tail और 7k Network के फाउंडर दमनदीप सिंह ने कोरोना महामारी के दौर में लोगों के लिए निडर होकर काम कर रहे पत्रकारों को देखा और उनकी डिजिटल मौजूदगी को जरूरत को समझा है और उसका हल भी दिया है।
कौन है Damandeep Singh?
Damandeep Singh उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से सम्बन्ध रखते हैं। दमनदीप एक पेशेवर डिजिटल मार्केटर और युवा बिजनेसमैन हैं जिन्होंने बहुत काम उम्र में अपनी खुद की कंपनी शुरू काके उसे एक बड़े मुकाम पर पहुँचाया है। दमनदीप वर्तमान में Traffic Tail और 7k Network के फाउंडर हैं। हाल ही में उन्होंने Traffic Tail Startups नाम से भी एक कंपनी की नींव रखी है जो युवा बिजनेसमैन और नई कंपनियों को डिजिटल दुनिया में अपना विशेष स्थान बनाने में मदद करती है।
एक डिजिटल मार्केटिंग कोच से लेकर एक कामयाब कंपनी के फाउंडर तक
दमनदीप डिजिटल मार्केटिंग में अपने अनुभव और एक अनोखी सोच के चलते एक कामयाब कंपनी के फाउंडर के तौर पर काम कर रहे हैं। डिजिटल मार्केटर के तौर पर उन्हें इंडस्ट्री में 6 साल का अनुभव है। उन्होंने हजारों युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग देकर उनका करियर बनाया है। एक डिजिटल मार्केटिंग कोच के अलावा हम उन्हें एक लाइफ कोच के तौर पर भी जानते हैं। क्योंकि उनके विद्यार्थियों का कहना है की उन्हें दमनदीप से प्राप्त होने वाले विचार जिंदगी में आगे बढ़ने में मदद करते हैं।
एक कामयाब कंपनी का मालिक होते हुए भी उन्होंने अभी तक अपने आपको डिजिटल मार्केटिंग कोच होने से मुक्त नहीं किया है। आप उन्हें आज भी युवाओं को डिजिटल मार्केटिंग की ट्रेनिंग देते देख सकते हैं।
उन्होंने करियर की शुरुआत 2017 में दिल्ली के TechStack इंस्टिट्यूट में डिजिटल मार्केटिंग कोच के तौर पर की थी। साल 2020 में उन्होंने कोरोना महामारी में लोगों को सरकार तक अपनी दिक्क़तें पहुंचाने में जूझते हुए पत्रकारों और आम जनता को देखकर अपने डिजिटल मार्केटिंग के ज्ञान के सही उपयोग की जरूररत समझी। उसके बाद ही उन्होंने Traffic Tail की स्थापना की।
उन्होंने युवा पत्रकारों को कम बजट में “न्यूज़ वेबसाइट” की सुविधा दी जिसपर काम करते हुए युवा पत्रकार अपने क्षेत्र की खबरें जनता तक पहुंचा सकते हैं। इसीलिए हम दमनदीप को एक “News Portal Expert ” भी कह सकते हैं।
क्या काम करता है Damandeep का Traffic Tail और 7k Network
Traffic Tail डिजिटल मार्केटिंग की हर सुविधा प्रदान करता है जिसमें वेबसाइट डिजाइनिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग , SEO , वीडियो एडिटिंग , ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग इत्यादि। साथ ही बात करें 7k Network की तो वो पत्रकरों के लिए काम करता है। 7k Network का मुख्य फोकस युवा पत्रकारों को डिजिटल पत्रकारिता की सुविधा प्रदान करना है।
दमनदीप अभी तक 2000 से ज्यादा पत्रकारों की मदद कर चुके हैं। साथ ही हजारों युवाओं को करियर के नए मुकाम तक पहुंचा चुके हैं। हम उन्हें न्यूज़ पोर्टल एक्सपर्ट , फेसबुक मार्कटिंग एक्सपर्ट , एक कामयाब युवा बिजनेसमैन और एक बेहतरीन डिजिटल मकर्टिंग कोच कह सकते हैं। Damandeep के मेहनत के चलते ही Traffic Tail आज best digital marketing agency in delhi बन पाई है।